खेल-खिलाड़ी

धज्जियां उड़ा दी… क्यों बार्सिलोना के लिए खास थी रियल मैड्रिड पर बड़ी जीत, 3 कारणों से समझें

एफसी बार्सिलोना ने स्पेनिश सुपर कप के फाइनल में रियल मैड्रिड की धज्जियां उड़ाते हुए यह टूर्नामेंट जीता। बार्सा ने अपने चिर प्रतिद्वंदी रियल मैड्रिड को 5-2 से हराकर शर्मसार किया।

 

नई दिल्ली: स्पेनिश सुपर कप का फाइनल वर्ल्ड के बेस्ट फुटबॉल क्लब, बार्सिलोना और रियल मैड्रिड के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच बहुत बड़ी राइवलरी है। इनके इस मैच को एल क्लासिको के नाम से भी जाना जाता है। सुपर कप का फाइनल सऊदी अरब के जेद्दा में खेला गया। बार्सिलोना ने फाइनल में मैड्रिड की धज्जियां उड़ा दी। उन्होंने पहले 5 मिनट के भीतर 1 गोल खाने के बाद जोरदार कमबैक करते हुए उनपर 5 गोल दागे और खिताबी मुकाबला जीता। इतना ही हीं बल्कि बार्सा आधे घंटे से भी ज्यादा सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ खेली थी क्योंकि उनको गोलकीपर वोज्शिएक स्जेस्नी को रेड कार्ड मिल गया था। हालांकि हम आपको बताने जा रहे हैं उन 3 कारणों के बारे में कि क्यों बार्सिलोना के लिए रियल मैड्रिड पर यह बड़ी जीत काफी ज्यादा खास और अहम थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button