CBI ने मेडिकल कॉलेज घोटाले में मारी बड़ी रेड, करोड़ों की हेराफेरी का शक
मेरठ: CBI की एक बड़ी कार्रवाई ने मेरठ के प्रतिष्ठित NCR मेडिकल कॉलेज को सवालों के घेरे में ला दिया है। BJP नेत्री और पूर्व MLC डॉ सरोजिनी अग्रवाल के कॉलेज और उनके घर पर CBI ने लगभग 9 घंटे तक रेड और पूछताछ की है।
CBI को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) से जुड़े भ्रष्टाचार में अहम सबूत मिले हैं। MCI पैनल के तीन डॉक्टर घूस लेते रंगेहाथ पकड़े गए, जिसके बाद देशभर के कई मेडिकल कॉलेजों पर छापेमारी हुई।
CBI ने NCR मेडिकल कॉलेज के:
छात्रों के रजिस्ट्रेशन डाटा,
OPD रजिस्टर,
और अस्पताल से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त कर लिए हैं।
मेरठ की सबसे ताकतवर फैमिली जांच के घेरे में
डॉ सरोजिनी अग्रवाल मेरठ के रसूखदार परिवार से हैं।
उनके पति ओपी अग्रवाल मेरठ कॉलेज के प्रेसिडेंट हैं।
बेटी डॉ हिमानी UP महिला आयोग की सदस्य हैं।
समाजवादी पार्टी से राजनीति की शुरुआत कर BJP में शामिल हुईं और MLC भी बनीं।
पुराने घोटाले फिर चर्चा में
समाजवादी सरकार में इनके परिवार पर आवास घोटाले का आरोप लगा था, केस दर्ज हुए, लेकिन BJP में आने के बाद सभी केसों में क्लीन चिट मिल गई।