Connect with us

टेक्नोलॉजी

Samsung XR Headset इस साल देगा दस्तक, Apple Vision Pro को मिलेगी चुनौती

Nulla pariatur. Excepteur sint occaecat cupidatat non proident, sunt in culpa qui officia deserunt mollit anim id est laborum.

Published

on

Photo: Shutterstock

Samsung XR Headset को हाल ही में आयोजित हुए अनपैक्ड इवेंट 2025 में टीज किया गया है। इससे लॉन्चिंग की पुष्टि हो गई है। इसमें आई ट्रैकिंग के साथ कई AI मॉडल का सपोर्ट मिलेगा।

Samsung ने इवेंट गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट में Galaxy S25 सीरीज को लॉन्च किया था, जिसमें Galaxy S25, S25+ और S25 Ultra शामिल हैं। इन तीनों स्मार्टफोन में अब तक की सबसे पावरफुल चिप Snapdragon 8 Elite दी गई है। इनके अलावा, Samsung XR Headset को भी टीज किया गया, जिसमें मल्टीमॉडल एआई का सपोर्ट दिया जाएगा। इसका मतलब है कि डिवाइस हर तरह के AI मॉडल को सपोर्ट करेगा।

मिलेगा Android XR

सैमसंग के पहले हेडसेट का नाम प्रोजेक्ट मोहन (Project Moohan) है। इस गैजेट का डिजाइन Apple Vision Pro से मिलता है। इससे विजन प्रो को टक्कर मिलेगी। इसमें Android XR ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा, जिसे पिछले साल रिलीज किया गया था। इसे खासतौर पर वीआर हेडसेट के लिए तैयार किया गया है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक अपने हेडसेट के फीचर्स रिवील नहीं किए हैं।

हेडसेट की खूबियां

स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने इवेंट के दौरान बताया कि XR हेडसेट में कई सारे एआई मॉडल मिलेंगे, जो यूजर्स के बहुत काम आएंगे। इसके जरिए कम्युनिकेट किया जा सकेगा। इसमें एलईडी, इंफ्रारेड कैमरे और आई ट्रैकिंग जैसे फीचर मिलेंगे। इसे यूजर्स जेस्चर के माध्यम से भी कंट्रोल कर सकेंगे।

कब होगा लॉन्च

सैमसंग एक्स आर हेडसेट की लॉन्चिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है, मगर लीक्स में कहा जा रहा है कि इसे इस साल के मध्य में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में होगी।

स्मार्ट ग्लास

आपको बताते चलें कि सैमसंग XR हेडसेट के अलावा स्मार्ट ग्लास पर भी काम कर रहा है। इसका भी टीजर जारी किया गया है, लेकिन अभी तक इसकी लॉन्चिंग, कीमत या फिर स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई सूचना नहीं दी गई है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2017 Zox News Theme. Theme by MVP Themes, powered by WordPress.