Connect with us

टेक्नोलॉजी

Home News Noise Colorfit Pro 6 Max And Colorfit Pro 6 India Launched With Bluetooth Calling Price And Specifications Noise ColorFit Pro 6 Max और Noise ColorFit Pro 6 को BT कॉलिंग के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

At vero eos et accusamus et iusto odio dignissimos ducimus qui blanditiis praesentium voluptatum deleniti atque corrupti.

Published

on

Photo: Shutterstock

Noise ColorFit Pro 6 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में Noise ColorFit Pro 6 Max और ColorFit Pro 6 वॉच को पेश किया गया है। यहां जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स।

Noise ColorFit Pro 6 सीरीज भारत में आज लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत भारत में दो स्मार्टवॉच Noise ColorFit Pro 6 और Noise ColorFit Pro 6 Max को लॉन्च किया है। इससे पहले इन स्मार्टवॉच को CES 2025 के दौरान पेश किया गया था। फीचर्स की बात करें, तो मैक्स मॉडल में 1.96 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, Noise ColorFit Pro 6 में 1.85 इंच का AMOLED डिस्प्ले मौजूद है। ये स्मार्टवॉच EN2 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही ये Nebula UI 2.0 पर काम करते हैं। कंपनी इस स्मार्टवॉच को “Intelligence on Your Wrist” से प्रमोट कर रही है, जिसमें कई एआई फीचर्स मिलते हैं। Noise Health Suite के जरिए वॉच में कई हेल्थ फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है। आइए जानते हैं स्मार्टवॉच की कीमत और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स।

Noise ColorFit Pro 6 Series Price and Availability

कंपनी ने Noise ColorFit Pro 6 Max को मैटल, मैग्नेटिक, लेदर, सिलिकॉन स्ट्रैप ऑप्शन में पेश किया है। Metal Strap (Pure Titanium, Chrome Black) की कीमत 7,999 रुपये है। वहीं, Metal Strap (Pure Titanium, Chrome Black) की कीमत 7,499 रुपये है। Leather Strap (Brown Titanium, Copper Black) की कीमत 7,499 रुपये है। Silicone Strap (Jet Black, Blue Titanium) को 7,499 रुपये में पेश किया गया है। इस वॉच की सेल 21 जनवरी 2025 यानी आज से शुरू हो गई है।

वहीं, दूसरी ओर Noise ColorFit Pro 6 के Mesh Strap (Rose-Gold Link, Champagne-Gold Link) की कीमत 6,499 रुपये है। Magnetic Strap (Lime, Blue) ऑप्शन 5,999 रुपये में आया है। Braided Strap (Vineyard Brown, Arctic Blue, Prismatic Multicolour) को 5,999 रुपये में पेश किया गया है। Silicone Strap (Ivory Gold, Jet Black, Ice Blue) भी 5,999 रुपये में मिलेगा। इसकी सेल 29 फरवरी से शुरू होगी।

Noise ColorFit Pro 6 Max

फीचर्स की बात करें, तो Noise ColorFit Pro 6 Max में 1.96 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 410x502px पिक्सल है। यह वॉच EN2 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Nebula UI 2.0 दिया गया है। वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मौजूद हैं। हेल्थ के लिए स्मार्टवॉच में Heart Rate, SpO2, Stress जैसे कई फीचर्स मौजूद हैं। पानी से बचाव के लिए वॉच में 5ATM दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए यह वॉच ब्लूटूथ वी5.2 सपोर्ट के साथ आती है, जिसमें आप कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं। वॉच में Intelligent Notifications, Gestures, Emergency SOS, Password Protection जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस वॉच में 10 कॉन्टेक्स के नाम सेव किए जा सकते हैं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2017 Zox News Theme. Theme by MVP Themes, powered by WordPress.